जीवन क्या है? (What is life?) असल जीवन वही है, जिसने जीवन के मायने को जानकर, अच्छे से समझकर जीवन जीना शुरू कर दिया| ज़िन्दगी जितनी आसान हमे लगती हैं उतनी कभी होती नहीं है| या यूँ कहे की जिंदगी को जान पाना किसी के लिए भी आसान नहीं है और सारा जीवन हम इसको खोजने में ही निकल देते है तो ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा| लेकिन हर इंसान अपने-अपने जीवन के उतार चढ़ाव से कुछ न कुछ जरूर सीखता है, और जो व्यक्ति इन सीखी हुए बातों से आगे के जीवन में ध्यानपूर्वक चलता है वो सुखी जीवन व्यतीत करने के लिए अनुकूल होता है|
ज़िन्दगी की सच्चाई को प्रदर्शित करने वाली कुछ फोटोज व् शायरी (Sad But Life Shayari with Images) हम आपसे साँझा कर रहे है, जिसे लाइफ में अनुभव करने वाले कुछ लोगो द्वारा लिखी गयी है जो की अटूट सत्य भी है|
Life Shayari with Images | True Sad Zindagi Status

Inspirational Life Shayari with Images
कौन कहता है की जिन्दगी
बहुत छोटी है. . .
सच तो ये है की हम
जीना ही देर से शुरू करते है. .

Chalaak Zindagi Ka Kadva Such
बड़ी चालाक होती है
ये जिंदगी हमारी,
रोज नया कल देकर,
उम्र छीनती रहती है।

Dard Bhari Life Shayari
खुशियों से नाराज है मेरी जिन्दगी,
प्यार की मोहताज है मेरी जिन्दगी,
हंस लेता हूँ लोगों को दिखने के लिए
वरना दर्द की किताब है मेरी जिन्दगी!

Deep Shayari on Life
यूँ तो ए जिन्दगी
तेरे सफर से शिकायते बहुत थी,
मगर दर्द जब दर्ज कराने पहुँचे
तो कतारे बहुत थी !!
See – Motivational Hindi Status

Life Shayari in Hindi
जिंदगी जख्मों से भरी है
वक्त को मरहम बनाना सीख लो,
हारना तो मौत के सामने है
फिलहाल जिंदगी से जीतना सीख लो।

Zindagi Majaar Phool Status
जिन्दगी गुजर गयी
सारी काँटों की कगार पर,
और फूलों ने मचाई है
भीड़ हमारी मजार पर!

Jindagi ko Kareeb Se Dekha
देखा है ज़िन्दगी को
कुछ इतना करीब से
चेहरे तमाम
लगने लगे हैं अजीब से– साहिर लुधियानवी

Best Life Shayari with Images
जिन्दगी तो सभी के लिए
रंगीन किताब है,
फर्क है तो बस इतना कि कोई,
हर पन्ने को दिल से पढ़ रहा है
और कोई दिल रखने के लिए
पन्ने पलट रहा है!

Kamaal ki Zindagi SMS
नहीं मांगता ऐ खुदा की जिन्दगी
सौ साल की दे,
दे भले चंद लम्हों की लेकिन
कमाल की दे!

Zindagi Aadhi Karz Aadhi Farz
जिंदगी
दो लफ्जों में यूँ अर्ज है,
आधी कर्ज है,
तो आधी फर्ज है!
ज़िन्दगी की सच्चाई को प्रदर्शित करने वाली फोटोज व् शायरी

Matlabi Duniya Wali Zindagi
जिंदगी ने कुछ इस तरह का रूख लिया,
जिसने जिस तरफ चाहा मोड़ दिया,
जिसको जितनी थी जरुरत साथ चला
और फिर एक लम्हें में तन्हा छोड़ दिया।

Beete Huye Pal Sad Lines
मिल के बिछड़ना दस्तूर है जिन्दगी का,
एक ये ही किस्सा मशहूर है जिन्दगी का,
बीते हुए पल लौट के नहीं आते
यही सबसे बड़ा कसूर है जिन्दगी का!
Visit – Hindi Positive Status and Shayari

Takeelifo Ke Deewane Shayari
नजरिया बदल के देख,
हर तरफ नजराने मिलेंगे,
ऐ जिन्दगी यहाँ
तेरी तकलीफों के भी दीवाने मिलेंगे!

Aankho Me Pani Sad Shayari on Zindagi
अपनी तो जिन्दगी की अजीब कहानी है,
जिस चीज को चाहा वो ही बेगानी है,
हस्ते हैं दुनिआ को हँसाने के लिए वरना
दुनिआ डूब जाये इन आँखों मैं इतना पानी है!

Zidh Par Zindagi
चैराहे पर खड़ी जिन्दगी,
बीच रास्ते पड़ी जिन्दगी,
बच्चों सी है शायद
आज अपनी जिद पर अड़ी जिन्दगी।

Zindagi Ek Khawab, Sapna Aur Uska Tutna
जिंदगी एक रात है,
जिसमें ना जाने कितने ख्वाब हैं,
जो मिल गया वो अपना है
जो टूट गया वो सपना है।

Ajeeb Zindagi Ke Dost, Khushi aur Gum
बड़े अजीब है यह जिंदगी के रस्ते,
अनजाने मोड़ पर कुछ लोग दोस्त बन जाते है,
मिलने की खुशी दे या ना दे.
बिछड़ने का गम जरूर दे जाते है।

Zindagi Ka Aakhiri Anjaam
हे जिंदगी,
ले चल मुझे वहाँ,
जो मुकाम आखरी हो,
जिंदगी तेरी सफर का
जो अंजाम आखरी हो!

Zindagi Ki Manzil Maut fir Daud Rahi
ऐ जिन्दगी
तेरे जज्बे को सलाम,
पता है कि
मंजिल मौत है
फिर भी
दौड रही है तू।

Zindagi ki Keemat Status in Hindi
सबके कर्जे चुका दूँ
मरने से पहले,
ऐसी मेरी नीयत है,
मौत से पहले
तू भी बता दे जिंदगी,
तेरी क्या कीमत है।
Must Check –
The post Life Shayari with Images appeared first on Shayari.